मीरजा संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ मीरज़ा] १. अमीर या सरदार का लड़का अमीरजादा । २. मुगल शाहजादों की एक उपाधि । ३. सैयद मुसलमानों की एक उपाधि । उ॰—'यकरंग' ने तलाश किया है बहुत वले । मजहर सा इस जहाँ में कोई मीरजा नहीं । विशेष— दे॰ 'मिरजा' ।