सामग्री पर जाएँ

मील

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मील ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वन । जंगल ।

२. निमेष (को॰) ।

मील ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰] दूरी की एक नाप जो १७६० गज की होती है । इसे साधारण कोस का आधा मानते हैं । यौ॰ —मील के पत्थर=प्रगति का प्रतीक । यात्रा का एवं मंजिल का सूचक ।