सामग्री पर जाएँ

मुंडन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मुंडन संज्ञा पुं॰ [सं॰ मुण्डम]

१. सिर को उस्तरे से मूँडने की क्रिया ।

२. द्विजातियों के १६ संस्कारों में से एक जो बाल्यावस्था में यज्ञोपवीत से पहले होता है जिसमें बालक का सिर मूँड़ा जाता है ।