मुंशी संज्ञा पुं॰ [अ॰] १. लेख या निबंध आदि लिखनेवाला । लेखक । २. लिखापढ़ी का काम या प्रतिलिपि आदि करनेवाला । मुहर्रिर । लेखक । ३. वह जो बहुत सुंदर अक्षर, विशेषतः फारसी आदि के अक्षर, लिखता हो ।