मुआवजा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मुआवजा संज्ञा पुं॰ [अ॰ मुआवजह्]
१. बदला । पलटा ।
२. वह धन जो किसी कार्य अथवा हानि के बदले में मिले ।
३. वह रकम जो जमींदार को उस जमीन के बदले में मिलती है, जो किसी सार्वजनिक काम के लिये कानून की सहायता से ले ली जाती है । क्रि॰ प्र॰—दिलाना ।—देना ।—पाना ।—मिलना ।