सामग्री पर जाएँ

मुकुट

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मुकुट ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. प्राचीन काल का एक प्रकार का प्रसिद्ध शिरोभूषण जो प्रायः राजा आदि धारण किया करते थे । विशेष— यह प्रायः बीच में ऊँचा और कँगूरेदार होता था और सारे मस्तक के ऊपर एक कान के पास से दूसरे कान के पास तक होता था । यह सोने, चाँदी आदि बहुमूल्य धातुओं का और कभी कभी रत्नजटित भी होता था । यह माथे पर आगे की ओर रखकर पीछे से बाँध लिया जाता था । इसमें कभी कभी किरीट भी खोंसा जाता था । पर्या॰—मैलि । कोटीर । शेखर । अवतंस । उत्तंस ।

२. पुराणानुसार एक देश का नाम ।

मुकुट ^२ संज्ञा स्त्री॰ एक मातृगण ।