मुक्का
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मुक्का संज्ञापुं॰ [सं॰ मुष्टिका] [स्त्री॰ अल्पा॰ मुक्की] हाथ का वह रूप जो उँगलियों और अँगूठे को बंद कर लेने पर होता है और जिससे प्रायः आघात किया जाता है । बंधी मुट्ठी जो मारने के लिये उठाई जाय । मुहा॰—मुक्का चलाना या मारना=मुक्के से आघात करना । मुक्का सा लगना=हार्दिक कष्ट पहुँचना । यौ॰—मुक्केबाजी ।