सामग्री पर जाएँ

मुखाग्नि

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुखाग्नि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. जंगल की आग । दावानल ।

२. संस्कृत एवं प्रतिष्ठापित अग्नि । यज्ञाग्नि । हदनाग्नि (को॰) ।

३. ब्राह्मण (को॰) ।

४. एक प्रकार के वैताल जो मुँह से अग्नि फेकते हैं (को॰) ।

५. मृत व्यक्ति को चिता पर रखकर पहले उसके मुँह में आग लगाने की क्रिया ।