सामग्री पर जाएँ

मुख्य

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मुख्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. मुखसंबंधी ।

२. सब में बड़ा । ऊपर या आगे रहनेवाला ।

३. प्रधान । श्रेष्ठ ।

मुख्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. यज्ञ का पहला कल्प ।

२. वेद का अध्ययन और अध्यापन ।

३. अमांत मास ।

४. वह जो मुख्य या प्रधान हो । नेता । अगुआ (को॰) ।