मुग्ध
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मुग्ध ^१ वि॰ [सं॰]
१. मोह या भ्रम में पड़ा हुआ । मूढ़ ।
२. सुंदर । खूबसूरत ।
३. नया जीबन ।
४. आसक्त । मोहित । लुभाया हुआ । उ॰— वाल्मीकि रामायण में यद्यपि बीच बीच में ऐसे विशद वर्णन बहुत कुछ मिलते हैं जिनमें कवि की मुग्ध दृष्टि प्रधानतः मनुष्येतर बाह्य प्रकृति के रूपजाल में फँसी पाई जाती है पर उसका प्रधान विषय लोकचरित्र ही है ।— रस॰, पृ॰ ९ ।