सामग्री पर जाएँ

मुजराई

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मुजराई संज्ञा पुं॰ [हिं॰ मुजरा + ई (प्रत्य॰)]

१. वह जो मुजरा या सलाम करता हो ।

२. वह व्यक्ति जो केवल सलाम करने के लिये वेतन पाता हो ।

३. वह जो मरसिया पढ़ता हो ।

४. काटने या घटाने की क्रिया ।

५. काटो या मुजरा की हुई रकम ।