मुटाई
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मुटाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ मोटा + ई (प्रत्य॰)]
१. मोटापन । स्थूलता ।
२. पुष्टि ।
३. अहंकार । घमंड़ । शेखी ।
४. वह बेपरवाही या आभिमान जो भरपूर भोजन मिलने या कुछ धन हो जाने से हो जाय । मुहा॰—मुटाई चढ़ना = बहुत अधिक अभिमान होना । शेखी होना । मुटाई झड़ना = अभिमान चूर्ण होना । शेखी टूटना ।