सामग्री पर जाएँ

मुट्ठा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मुट्ठा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ मूठ]

१. घास, फूस, तृण या ड़ंठल का उतना पूला जितना हाथ की मुट्ठी में आ सके ।

२. चंगूल भर वस्तु । जितनी एक मुठ्ठी में आ सके उतनी वस्तु । जैसे, एक मुट्ठा आटा ।

३. समेटा या बंधा हुआ समूह जो मुट्टी में आ सके पुलिंदा । जैसे, कागज का मुट्ठा, तार का मुठ्ठा ।

४. शास्त्र या यंत्र आदि का वह अंश जो उसके प्रयोग के समय मुट्टो में पकड़ा जाय । बेंट । दस्ता ।

५. धुनियों का वेलन के आकार का वह औजार जिससे रूई धुनते समय तांत पर आघात किया जाता है ।

६. कपड़े की गद्दा जो प्रायः पहलवान आदि बाहों पर मोटाई दिखनाले या सुंदरता बढाने के लिये बाँधते हैं ।