मुदिता

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुदिता संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. परकीया के अंतर्गत एक प्रकार की नायिका जो परपुरुष प्रीति संबंधी कामना की आकस्मिक प्राप्ति से प्रसन्न होती है । उ॰—परखि प्रेमवश परपुरुष हरषि रही मन मैन । तब लगि झुकि आई छटा अधिक अँधेरी रैन ।—पद्माकर (शब्द॰) ।

२. हर्ष । आनंद ।

३. योगशास्त्र में समाधि योग्य संस्कार उत्पन्न करनेवाला एक परिकर्म जिसका अभीप्राय है—पुण्यात्माओं को देखकर हर्ष उत्पन्न करना । विशेष—ये परिकर्म चार कहे गए हैं—मैत्री, करूणा, मुदिता और उपेक्षा ।