मुद्रक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मुद्रक संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह जो किसी छापेखाने में रहकर छापने का काम करता या देखता हो और छपनेवाली चीजों की छपाई का जिम्मेदार हो । छापनेवाला । मुद्रणकर्ता । जैसे,— 'चंद्रोदय' के संपादक और मुद्रक राजविद्रोहात्मक लेख लिखने और छापने अभियोग पर भारतीय दंड़विधान की १२४ 'ए' धार के अनुसार गिरफ्तार किए गए हैं ।