मुद्रित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुद्रित वि॰ [सं॰]

१. मुद्राण किया हुआ । मुहर किया हुआ ।

२. अंकित किया हुआ । छपा हुआ ।

२. मुँदा हुआ । बंद । उ॰— (क) नासिका अग्र की ओर दिए अध मुद्रित लोचन कोर समाधित ।—देव (शब्द॰) । (ख) राजिव दल इंदीवर सतदल कमल कुसेसै जाति । निशि मुद्रित प्रातहिं वे विगसत वे विगसत दिन राति ।—सूर (शब्द॰) । (ग) नील कंज मुद्रित निहार विद्यमान भानु सिधु मकरंदहि अलिंद पान करिगो ।—(शब्द॰) ।

३. त्यागा हुआ । छोड़ा हुआ ।