मुनासिब

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुनासिब वि॰ [अ॰] उचित । योग्य । वाजिव । ठोक । उ॰— बिना बुलाए जाना तो किसी तरह मुनासिब नहीं ।—श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ ७९ ।

मुनासिब । ठीक । जैसे,—यह बात उनके योग्य ही है ।

५. जोतने लायक ।

६. जोड़ने लायक ।

७. दर्शनीय । सुंदर ।

८. आदरणीय । माननीय ।