मुरदार ^१ वि॰ [फ़ा॰] १. अपनी मौत से मरा हुआ । मृत । २. अपवित्र । ३. बेदम । बेजान जानवर । जैसे,— हाथ का चमड़ा मुरदार हो गया है । ४. दुबला, कमजोर ।
मुरदार ^२ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] वह जानवर जो अपनी मौत से मरा हो और जिसका मासं खाया न जा सकता हो ।