सामग्री पर जाएँ

मुर्दा

विक्षनरी से

संज्ञा

  1. किसी के मरने के बाद उसके शरीर को कहा जाता है।
  2. लाश, शव, निर्जीव

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मुर्दा संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ मुर्द्दह] दे॰ 'मुरदा' । उ॰—साधी ई मृर्दन कै गाँव ।—कबीर श॰, भा॰ २, पृ॰ ४२ ।