मुलायम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मुलायम वि॰ [अ॰]
१. 'सख्त' का उलटा । जो कड़ा न हो ।
२. नरम । हलका । मंद । धीमा । ढीला । जैसे —आजकल सोने का बाजार मुलायम है ।
३. नाजुक । सुकुमार ।
४. जिसमें किसी प्रकार की कठोरता या खिंचाव आदि न हो । जैसे,—(क) उनका मुलायम स्वभाव है । (ख) जरा मुलायम मुलायम तौलोः यह तो अभी पूरा भी नहीं हुआ । मुहा॰—मुलायम करना = किसी का क्रोध शांत करना । यौ॰—मुलायम चारा = (१) हलका भोजन । (२) वह जो सहज में दूसरों की बातों में आ जाय । (३) वह जो सहज में प्राप्त किया जा सके । (४) कोमल या सुकुमार शरीरवाला ।
मुलायम रोआँ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ मुलायम + रोआँ] सफेद और लाल रोआँ जो मुलायम होता हैं । (गड़रिया) ।