मुश्त

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुश्त संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]

१. मुट्ठी ।

२. घूँसा । मुक्का (को॰) । यौ॰—एकमुश्त = एक साथ । एक ही बार । (प्रायः रुपयों के लेन देन के संबंध में ही बोलते हैं ।) जैसे,—उसने सब रुपए एकमुस्त दे दिए । मुश्तवारा = मुट्ठीभर ।