सामग्री पर जाएँ

मुसकराना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुसकराना क्रि॰ अ॰ [सं॰ स्म्रप + कृ] ऐसी आकृति बनाना जिससे जान पड़े कि हँसना चाहते हैं । ऐसी कम हँसी जिसमें दाँत न निकले, न शब्द हो । बहुत ही मंद रूप से हँसना । होंठों में हँसना । मृदु हास । मंद हास ।