मुसलमान

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुसलमान संज्ञा पुं॰ [फा़॰] [स्त्री॰ मुसलमानी] वह जो मुहम्मद साहब के चलाए हुए संप्रदाय में हो । मुहम्मद साहव का पूर्णतः अनुयायी और इस्लाम धर्म को माननेवाला । मुहम्मदी । उ॰— हिंदू मैं क्या और है मुसललान मैं और । साहब सबका एक है व्याप रहा सब ठौर ।—रसनिधि (शब्द॰) ।