मुसली

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुसली ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मुसलिन्] दे॰

१. 'मुशली' ।

२. शिव का एक नाम (को॰) ।

मुसली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मुसली, मुसली]

१. हल्दी की जाति का एक पौधा । विशेष—इसकी जड़े औपध के काम में आती हैं और बहुत पुष्टिकारक मानी जाती है । यह पौधा सीड़ की जमीन में उगता है । बिलास- पुर जिले में, विशेषतः अमरकंटक पहाड़ पर, यह बहुत होता है ।