मुसल्ला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुसल्ला ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰] [स्त्री॰ अल्पा॰ मुसल्ली]

१. नमाज पढने की दरी या चटाई ।

२. ईदगाह । नमाज पढ़ने का स्थान (को॰) ।

३. एक प्रकार का बरतन जो बड़े दिए के आकार का होता है । यह बीच मे उभरा हुआ होता है । इसमें मुहर्रम में चढ़ौआ चढाया जाता है ।

मुसल्ला पु ^२ संज्ञा पुं॰ दे॰ 'मुसलमान' । उदा॰—जिस दरगाह मुसल्ला बैठा डारै चादर काजी ।—चरण॰ बानी॰ पृ॰ १५८ ।