सामग्री पर जाएँ

मुहिम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मुहिम संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. कोई कठिन या बड़ा काम । भारी, मारके का या जान जोखों का काम ।

२. लड़ाई । युद्ध । समर । जंग ।

३. फौज की चढ़ाई । आक्रमण । उ॰—आए तेरे दृगन पै जे मुहीम अखत्यार । कितने मनसूवा गए इन सौं जुरके हार ।—रसनिधि (शब्द॰) ।

मुहिम संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ मुहिम, मुहिम्म] 'मुहिम' । उ॰—कबीर तोड़ा मान गढ, मारे पाँच गनीम । सीस नवाया धनी को, साजी बड़ी् मुहीम ।—कबीर सा॰ सं॰, पृ॰ २७ ।