सामग्री पर जाएँ

मूँदना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मूँदना क्रि॰ स॰ [सं॰ मुद्रण]

१. ऊपर से कोई वस्तु डाल या फैलाकर किसी वस्तु को छिपाना । आच्छादित करना । बंद करना । ढाँकना । जैसे, आँख मूँदना । उ॰—मूँदिअ आँखि कतहुँ कोउ नाहीं ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. छेद, द्वार, मूँह आदि पर कोई वस्तु फैला या रखकर उसे बंद करना । खुला न रखने देना । जैसे, नाक कान मूँदना, छेद मूँदना, खिड़की मूँदना, घड़े का मूँह मूँदना ।

३. रोकना । अवरोध करना । घेरना । छिपा रखना । उ॰—तब सत्याजी कहे, जो इनकों इक ठोरे क्यों मूँदि राखे हैं ।—दो सौ बावन॰, भा॰ १, पृ॰ १२६ । क्रि॰ प्र॰—देना ।—लेना ।—रखना ।