सामग्री पर जाएँ

मूरखताई

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मूरखताई पु † संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मूर्खता, हिं॰ मूर्खता+ई (प्रत्य॰)] मूर्खता । अज्ञता । नासमझी । नादानी । उ॰—(क) यौं॰ पछितात कछू पदमाकर कासों कहौ निज मूरखताई ।—पद्माकर (शब्द॰) । (ख) त्यौं वे सत्र वेदना खेद पीड़ा दुखदाई । जिन बखसीसति सदा घमंडहिं मूरखताई ।—श्रीधर पाठक (शब्द॰) ।