सामग्री पर जाएँ

मूसल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मूसल संज्ञा पुं॰ [सं॰ मूशल]

१. धान कूटने का औजार जो लंबा, मोटा डंडा सा होता है और जिसके मध्य भाग में पकड़ने के लिये खड्डा सा होता है और छोर पर लोहे की साम जड़ ी रहती है ।

२. एक अस्त्र जिसे बलराम धारण करते थे ।

३. राम वा कृष्ण के पद का एक चिह्न । मुहा॰—मूसल से या मूसलों ढाल बजाना=अत्यंत आनंद मनाना । अत्याधिक प्रसन्नता दिखाना ।