सामग्री पर जाएँ

मेघनाद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मेघनाद संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मेघ का गर्जन । बिजली का कड़क ।

२. वरुण ।

३. रावण का पुत्र इंद्रजित् जो लक्ष्मण के हाथ से मारा गया था ।

४. पलाश का पेड़ ।

५. हरिवंश के अनुसार एक दानव ।

६. मयुर । मोर ।

७. बिंडाल । बिल्ली । यौ॰—मेघनादजित् =लक्ष्मण जिन्होंने मेघनाद को मारा था । मेघनादबध =माइकेल मधुसूदन दत्त द्धारा रचित बँगला भाषा का प्रसिद्ध महाकाव्य । मेघनादानुलासक, मेघनादानुलासी = मयूर । मोर ।

मेघनाद रस संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक रसौषध जो ज्वर में दी जाती है । विशेष—एक एक तोला रुपा, काँसा और ताँबा तितराज की जड़ के काढ़े में डालकर छह बार गजपुट पाक करने से यह बनता है । इसकी मात्रा पान के साथ दो रत्ती है ।