मेडल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मेडल संज्ञा पुं॰ [अं॰] चाँदी सोने आदि की वह विशेष प्रकार की मुद्रा जो कोई अच्छा या बड़ा काम करने अथवा विशेष निपूणता दिखाने पर किसी को दी जाय और जिसपर देनेवाले का नाम खुदा हो, तथा जिस बात के लिये वह दी गई हो उसका भी उल्लेख हो । तमगा । पदक । उ॰—जितना जो बड़ा मेरा मित्र हो उसको उतना बड़ा मेडल और खिताब दो ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ४७४ ।