मेद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मेद संज्ञा पुं॰ [सं॰ मेदस्, मेद]

१. शरीर के अंदर की वसा नामक धातु । चरबी । विशेष—सुश्रुत के अनुसार मेद मांस से उत्पन्न धातु है जिससे अस्थि बनती है । भावप्रकाश आदि वैद्यक ग्रंथों में लिखा है कि जब शरीर के अंदर की स्वाभाविक अग्नि से मांस का परिपाक होता है, तब मेद बनता है । इसके इकट्ठा होने का स्थान उदर कहा गया है ।

२. मोटाई या चरबी बढ़ने का रोग ।

३. कस्तूरी । उ॰—(क) रचि रचि साजे चंदन चौरा । पोते अगर मेद औ गौरा ।—जायसी (शब्द॰) । (ख) कहि केशव मेद जवादि सों माँजि इते पर आँजे में अंजन दै ।—केशव (शब्द॰) ।

४. नीलम की एक छाया ।—रत्नपरीक्षा (शब्द॰) ।

५. एक अंत्यज जाति जिसकी उत्पत्ति मनुस्मृति में वैदेहिक पुरुष और निषाद स्त्री से कही गई है ।