मेदिनी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मेदिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. पृथ्वी । धरती । विशेष—पुराणों में मधुकैटभ के भेद से पृथ्वी की उत्पत्ति कही गई है, इसी पृथिवी का यह नाम पड़ा है ।
२. मेदा ।
३. स्थान । जगह (को॰) ।
४. एक संस्कृत कोश का नाम (को॰) । यौ॰—मोदिनीज = मंगलग्रह । मेदिनीद्रव = धूलि । मेदिनीधर = शैल । पर्वत । मेदिनीपति = राजा ।