मेनका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. स्वर्ग की एक अप्सरा । विशेष—यह अप्सरा इंद्र की आजा से विश्वामित्र का तप भंग करने के लिये गई थी और विश्वामित्र के संयोग से इसे शकुंतला नाम की कन्या उत्पन्न हुई थी । २. उमा या पार्वती की माता जो हिमवान् की पत्नी थी ।