मेल

विक्षनरी से

हिन्दी

विशेषण

एक जैसा होना, मेल खाना

क्रिया

एक दूसरे से मिलना

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मेल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दो या अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों के हकट्ठा होने का व्यापार अयवा भाव । मिलने की क्रिया या भाव । संयोग । समागम । मिलाप । मिलान । उ॰— दारिया सुमिरन नाम का, देखत भूली खेल । धनसून हैं वे साधवा, जिन लीवा मन मेल ।—दरिया॰ बानी॰, पृ॰ ८ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—कराना ।—रखना ।—होना । जैसे,— (क) इधर से यह चल, उधर से वह चला, बीच में दोनों का मेल हो गया । (ख) इसी स्टेशन पर दोनों गाड़ियों का मेल होता है । यौ॰—मेलमिलाप ।

२. एक साथ प्रीतीपूर्वक रहने का भाव । अनबन का न रहना । एकता । सुलह । जैसे, दोनों भाइयों में बड़ा मेल है । यौ॰—मेलजोल । मुहा॰—मेल करना = विरोध दूर करना और परस्पर हित संबंध स्थापित करना । सुलह करना । संधि करना । मेल होना = झगड़ा मिटना । सुलह होना ।

३. पारस्परिक घनिष्ठ व्यवहार । मैत्री । मित्रता । दोस्ती । प्रीति- संबंध । जैसे,—उसने अब मेरे शत्रुओं से मेल किया है । मुहा॰—मेल बढ़ाना = घनिष्ठ व्यवहार करना । अधिक परिचय और साथ करना । मैत्री करना । जैसे,—बहुत मेल मत बढ़ाओ, नहीं तो धोखा खाओगे ।

४. अनुकूलता । अनुरूपता । उपयुक्तता । संगति । सामंजस्य । मुआफिकत । मुहा॰—मेल खाना = (१) साथ का ठीक होना । संगति का उपयुक्त होना । साथ निभना । जैसे,—हमारा उनका मेल नहीं खा सकता । (२) वस्तुओं की एक साथ स्थिति का अच्छा या ठीक होना । दो चीजों का जोड़ ठीक बैठना । जैसे,—इसका रंग कपड़े के रंग के साथ मेल नही खाता है । मेल बैठना = दे॰ 'मेल खाना' । मेल मिलाना = दे॰ 'मेल बैठना' ।

५. जोड़ । टक्कर । बराबरी । समता । जैसे,—इसके मेल की चीज का मिलना तो कठिन है ।

६. ढंग । प्रकार । चाल । तरह । जैसे,—इसकी दुकान पर कई तरह की चीजें हैं ।

७. दो वस्तुओं का एक में होना । मिश्रण । मिलावट । जैसे,—हरा रंग नीले और पीले रंगों के मेल से बनता है ।

मेल ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]

१. वे सब चिट्ठियाँ और पार्सल आदि जो ड़ाक से भेजी जायँ । डाक का थैला । डाकगाड़ी । यौ॰—मेलट्रेन ।