मैनसिल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मैनसिल संज्ञा पुं॰ [सं॰ मनःशिला] एक प्रकार की धातु जो मिट्टी की तरह पीली होती है और जो नेपाल के पहाड़ों में बहुतायत से होती है । विशेष—वाद्यक में इसे शोधकर अनेक प्रकार के रोगों पर काम में लाते हैं और इसे गुरु, वर्णकर, सारक, उप्णवीर्य, कटु, तिक्त, स्निग्ध और विप, श्वास, कुष्ठ, ज्वर, पांड़ु, कक तथा रक्तदोष- नाशक मानते हैं । पर्या॰—मोनोज्ञा । नागजिह्वा । नैपाली । शिला । कल्याणिका । रोगाशिला । गोला । दिव्यौषधी । कुनटी । मनोगुप्ता ।