मैना

विक्षनरी से
मैना पक्षी

हिन्दी[सम्पादन]

उच्चारण[सम्पादन]

(file)

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मैना ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मदना, प्रा॰ मयणा] काले रंग का एक प्रसिद्ध पक्षी जिसकी चोंच पीली या नारंगी की होतीः है और जो सिखाने से मनुष्य की सी बोली बोलने लगती है । यह इसी बोली के लिये प्रसिद्ध है । मदनशलाका । सारिका । सारि ।

मैना ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मेनका] पार्वती जी की माता, मेनका ।

मैना ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. एक जाति जो राजपूताने में पाई जाती है और 'मीना' कहलाती है । उ॰—(क) कुच उतंग गिरिवर गह्यौ मैना मैन मवास ।—बिहारी (शब्द॰) । (ख) सुकवि गुलाब कहै अधिक उपाधिकारी मैना मारि मारि करे अखिल अभूत काज ।—गुलाब (शब्द॰) ।