मैलखोरा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मैलखोरा ^१ वि॰ [हिं॰ मैल + फा़॰ खोर ( = खानेवाला)] (रंग आदि) जिसपर जमी हुई मैल जल्दी दिखाई न दे । मैल को छिपा लेनेवाला (रंग) । जैसे—काला या खाकी रंग मैलखोरा होता है ।
मैलखोरा ^२ संज्ञा पुं॰
१. वह वस्त्र जो शरीर की मैल से शेप कपड़ों की रक्षा करने के लिये अंदर पहना जाया । जैसे गंजी, कमीज आदि ।
२. काठी या जीन के नीचे रखा जानेवाला नमदा ।
३. साबुन ।