मोका

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मोका ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] मदरास, मध्य भारत और कुमायूँ के जंगलों में होनेवाला एक प्रकार का वृक्ष । गेठा । विशेष—इस वृक्ष के पत्ते प्रतिवर्ष झड़ जाते हैं । इसकी लकड़ी कड़ी और सफेदी लिए भूरे रंग की होती है और आरायशी सामान बनाने के काम आती है । खरादने पर इसकी लकड़ी बहुत चिकनी निकलती है और इसके ऊपर रंग और रोगन आधिक खिलता है । इसकी लकड़ी न तो फटती है, न टेढी़ होती है । यह वृक्ष वर्षा ऋतु में बीजों से उगता है । इसे गेठा भी कहते हैं ।

मोका † ^२ संज्ञा पुं॰

१. दे॰ 'मोखा' ।

२. दे॰ 'मौका' ।