मोखा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मोखा ^१ संज्ञा पुं॰॰ [सं॰ मुख] दीवार आदि मे वना हुआ छेद जिसके द्वारा धूआँ निकलता है और प्रकाश तथा वायु आती है । छोटी खिड़की । झरोखा । उ॰— (क) मोखा और झरोखा लखि लखि द्दग दोउ बरसत ।— व्यास (शब्द॰) । (ख) जाली झरोखों मोखों से धूप की सुगंध आय रही हैं ।— लल्लूलाल (शब्द॰) ।
मोखा ^२ संज्ञा पुं॰॰ [सं॰ मु्ष्क] एक वृक्ष । दे॰ 'मुष्क' ।