सामग्री पर जाएँ

मोचना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मोचना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ मोचन]

१. छोड़ना ।

२. गिराना । बहाना । उ॰— (क) सोच मति करै मति मोच आसू बिभीषण, कहै रघुनाथ मातमष भोषि नीर चिह्न रघुनायक सीय पै ह्वै ।— तुलसी (शब्द॰) ।

३. छुड़ाना । मुक्त करना । उ॰— अब तिनके बंधन मोचहिंगे ।— सूर (शब्द॰) ।

मोचना ^२ संज्ञा पुं॰॰ [सं॰ मोवन] [स्त्री॰ मोवन]

१. लोहारों का वह औजार जिससे वे लाहे के छाटे छाटे टुकड़ा उठते हैं ।

२. हजामों का वह औजरा जिससे वे वाल उखाड़ते हैं ।