मोची
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मोची ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मुञ्चक या फा़॰ मोजा (= जूता) + ई (प्रत्य॰) (= चमड़ा) छुड़ाना] चमड़े का काम बनानेवाला । वह जो जूते आदि बनाने का व्यवसाय करता हो ।
मोची ^२ वि॰ [सं॰ मोचिन्] [वि॰ स्त्री॰ मोचिनी]
१. छूड़ानेवाला ।
२. दूर करनेवाला ।
मोची ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] हिलमोचिका शाक [को॰] ।