सामग्री पर जाएँ

मोतदिल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मोतदिल वि॰ [अ॰ मातदिल]

१. जो न बहुत गरम और न बहुत सर्द हो । शीत और उष्णता आदि के विचार से मध्यम अवस्था का । विशेष—इस शब्द का व्य़वहार प्रायः ओषधि या जलवायु आदि के लिये होता है ।

२. मध्यम । दरमियानी (को॰) ।

३. जिसमें कोई बात अवश्यकता से कम वा आधिक न हो । संतुलित (को॰) ।