मोहाल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मोहाल ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ महाल] पूरा गाँव वा उसका एक भाग अथवा कई गाँवों का एक समूह जिसका बंदोबस्त किसी नंबरदार के साथ एक बार किया गया हो । व्यवहार में 'मोहाल' पूरा माना जाता है और इसी विचार से उसकी पट्टी वा हिस्सा बनाया जाता है ।

मोहाल ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ मोहार]

१. मधुमक्खी की एक जाति । मोहार ।

२. मधुमक्खी का छता ।

मोहाल ^३ वि॰ [अ॰ मुहाल] मुश्किल । कठिन । दे॰ 'मुहाल' । उ॰—इतनी मान्यताओं के बाद आदमी का जीना मोहाल हो जाता है ।—काले॰, पृ॰ ७० ।