सामग्री पर जाएँ

मौका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मौका संज्ञा पुं॰ [अ॰ मौका़]

१. वह स्थान जहाँ कोई घटना घटित हो । घटनास्थाल । वारदात की जगह । उ॰—बार्नस साहब ने मौके पर जाकर, अच्छी तरह तहकीकात की ।—द्विवेदी (शब्द॰) ।

२. देश । स्थान । जगह । जैसे,— मकान का मौका अच्छा नहीं है ।

३. अवसर । समय । उ॰— तब से बंबई जाने को हमें मौका ही न आया ।—द्विवेदी (शब्द॰) । मुहा॰—मौका देना=अवकाश देना । समय देना । मौका देखना या ताकना=दाँव में रहना । उपयुक्त अवसर की ताक में रहना । मौका पाना=(१) अवकाश पाना । फुरसत पाना । (२) उपयुक्त समय या अवसर पाना । मौका पान, मौका मिलना, या मौका हाथ लगना=(१) अवकाश मिलना । समय या अवसर मिलना । (२) घात मिलना । दाँव पाना । मौके पर=उपयुक्त अवसर पर । आवश्यकता के समय । मौके से=ठीक समय पर । उचित अवसर पर ।