सामग्री पर जाएँ

मौजूद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मौजूद वि॰ [अ॰]

१. उपस्थित । हाजिर । विद्यमान । रहता हुआ । उ॰—जहाँ हम लोग गए थे, वहाँ शांतिपुर का हमारा नायब गुमाश्ता मौजूद था ।—सरस्वती (शब्द॰) ।

२. प्रस्तुत । तैयार । कटिबद्ध । जैसे,—आपका काम करने को मैं मौजूद हूँ । विशेष—इसका प्रयोग विशेष्य के आदि में इस रूप में नही होता; और यदि होता भी है, तो होना क्रिया का रूप लुप्त रहता है । जैसे,—वहाँ पर मौजूद सिपाही ने उसे बहुत रोका । मुहा॰—मौजूद रहना=(१) उपस्थित रहना । पास रहना । सामने रहना ।

२. ठहरे रहना । जैसे,—मौजूद रहो; अभी उत्तर मिलेगा ।