मौरूसी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मौरूसी वि॰ [अ॰] बाप दादो के समय से चला आया हुआ । पैतृक । जैसे,—यह बीमारी तो उनके खानदान में मौरूसी है । यौ॰—मौरूसी कश्तिकार=वह कश्तिकीर जिसकी कश्ति पर उसके उत्तराधिकारी को भी वही हक प्राप्त हो । मौरूसी जायदाद=पैतृक परंपरा से प्राप्त जमोना । जैसे,—यह मौरूसी जायदाद है; इसमें सब का हक है ।