मौलूद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मौलूद संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. नवजात शिशु । जन्म प्राप्त शिशु ।

२. मुहम्मद साहब के जन्म का उत्सव । उ॰—काशी में व्यास गद्दी सी लगाकर मौलूद की कथा की भाँति ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ३६५ । यौ॰—मौलूदख्वाँ=मौलूद की कथा कहनेवाला । मौलूद- शरीफ=(१) मुहम्मद साहब की जन्मकथा । (२) वह मजलिस जिसमें मुहम्मद साहब की जन्मकथा कही जाय ।