यंत्रक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

यंत्रक संज्ञा पुं॰ [सं॰ यन्त्रक]

१. सुश्रुत के अनुसार कपड़े का वह बंधन जो घाव आदि पर बाँधा जाता है । पट्टी ।

२. वह शिल्पकार जो यंत्र आदि की सहायता से चीजें तैयार करता हो ।

३. वह जो वशीकरण करता हो । वश में कर लेनेवाला ।