सामग्री पर जाएँ

यंत्रगृह

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

यंत्रगृह संज्ञा पुं॰ [सं॰ यन्त्रगृह]

१. वह स्थान जहाँ यंत्र की सहायता से किसी प्रकार का कर्म होता हो अथवा कोई चीज तैयार की जाती हो ।

२. वेधशाला ।

३. वह स्थान जिसमें प्राचीन काल में अपराधियों आदि को रखकर अनेक प्रकार की यंत्रणा दी जाती थी ।